शामली: कड़कड़ाती ठंड के बीच सड़क हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं. शामली जिले के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में तीनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
कैराना के मोहल्ला आलखुद निवासी वसीम (24 वर्ष), अकरम (40 वर्ष) और शाहरूख (20 वर्ष) हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित एक कंबल फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. फैक्ट्री में काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर मंगलवार (15 दिसंबर) की देर रात कैराना लौट रहे थे. इसी बीच कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव पंजीठ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. डीसीएम के नीचे कुचले जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.