उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: 92 ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा, 1154 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

यूपी के शामली जिले में रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. कोविड-19 के सख्त नियमों के अंतर्गत संपन्न हुई परीक्षा में कुल 1246 में से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

etv bharat
निरीक्षण करते डीएम

By

Published : Aug 9, 2020, 7:01 PM IST

शामली: जिले में रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों के अंदर सख्त नियम लागू किए गए थे. जिले में परीक्षा के दौरान 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा के दौरान डीएम और एसपी मुश्तैदी के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए.

परीक्षा केंद्र 1ः वीवी इंटर कॉलेज
जिला मुख्यालय पर स्थित वीवी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर 500 परीक्षार्थियों में से 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शुरू होने से पहले ही डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं और कोविड-19 के तहत लागू किए गए नियम-कायदों का अनुपालन सुनिश्चित कराया.

परीक्षा केंद्र 2ः राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज
शामली शहर के झिंझाना रोड़ पर स्थित राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज को भी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक यहां पर निर्धारित 500 परीक्षार्थियों में से 41 अनुपस्थित रहे. अधिकारियों ने इस परीक्षा केंद्र पर भी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन सुनिश्चित कराया.

परीक्षा केंद्र 3: वीवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज
जिला मुख्यालय के माजरा रोड पर स्थित वीवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में परीक्षार्थियों की संख्या 246 निर्धारित की गई थी, जिनमें से 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूर्णत: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए. अधिकारियों के मुताबिक जनपद के किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के संचालन में कोई मुश्किल सामने नहीं आई.

जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था. इन परीक्षा केंद्रों पर 1246 परीक्षार्थियों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी, जिनमें से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तीनों परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के बीच परीक्षा को संपन्न कराया गया.
- जसजीत कौर, डीएम शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details