उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगाई 11 टीमें, घोषित हो सकता है ईनाम

उत्तर प्रदेश के शामली में समाजवादी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगाई गयी हैं. गिरफ्तारी नहीं होने पर विधायक पर ईनाम भी रखा जा सकता है. विधायक के खिलाफ तीन मुकदमों में गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है.

विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगाई 11 टीमें.

By

Published : Sep 22, 2019, 7:55 AM IST

शामली: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 11 विशेष टीमें लगाई गयी हैं. तीन मुकदमों में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद विधायक फरार बताए जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर कैराना में भी पैरामिल्ट्री फोर्स लगा दी गई है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगी टीमें

  • एसपी शामली अजय कुमार ने सपा विधायक की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए 11 टीमें लगाई गयी हैं.
  • ये टीमें विधायक के ज्ञात और अज्ञात ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं.
  • विधायक की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सेल को भी एक्टिव मोड में रखा गया है.
  • गिरफ्तारी की सूरत में समर्थकों द्वारा माहौल खराब न किया जाए, इसके लिए कैराना में पैरामिल्ट्री भी तैनात की गई है.
  • गिरफ्तारी नहीं देने पर विधायक पर ईनाम भी रखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details