उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नशाखोरी के खिलाफ पहलवानों का दंगल, युवाओं को किया जागरूक - उत्तर प्रदेश खबर

​​​​​​​ युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने और सेहत बनाने के लिए जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें कई राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. कुश्ती के जरिए पहलवानों ने युवाओं से अपनी सेहत बनाने की अपील की और नशे से दूर रहने की हिदायत दी.

ETV BHARAT
नशाखोरी के खिलाफ पहलवानों का दंगल.

By

Published : Jan 6, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:पुवायां कस्बे में एक दंगल का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहने और जागरूक करने के लिए किया गया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव शामिल हुए. बता दें कि इस दंगल में महिला पहलवान भी हिस्सा ले रही हैं.

नशाखोरी के खिलाफ पहलवानों का दंगल.
  • युवा जागरुकता अभियान के तहत दंगल का आयोजन किया गया.
  • दंगल में युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई.
  • पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नामी पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया.
  • पहलवानों ने युवाओं से नशे से दूर रहने के साथ सेहत बनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुरः व्यापार मंडल की पहल, 25 गरीब परिवारों को हर महीने निशुल्क राशन

जिले में नशाखोरी की बुरी आदत से दूर रहने के लिए कई प्रदेशों के पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता कराई जा रही है. एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details