शाहजहांपुर:पुवायां कस्बे में एक दंगल का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहने और जागरूक करने के लिए किया गया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव शामिल हुए. बता दें कि इस दंगल में महिला पहलवान भी हिस्सा ले रही हैं.
- युवा जागरुकता अभियान के तहत दंगल का आयोजन किया गया.
- दंगल में युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई.
- पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नामी पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया.
- पहलवानों ने युवाओं से नशे से दूर रहने के साथ सेहत बनाने की अपील की.