शाहजहांपुर: जिले के थाना कटरा पुलिस ने गुरुवार को दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों का जाल कई राज्यों में फैला हुआ है. पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 50 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद की है. फिलहाल पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
50 लाख कीमत की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - अफीम तस्कर गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने गुरुवार को दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 50 लाख कीमत की चार किलो अफीम बरामद की है.
दरअसल, थाना कटरा पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अफीम के दो बड़े तस्कर डीलिंग कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी की और अभियुक्त गुरलाल और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 4 किलो अफीम बरामद की गई. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये हैं. दोनों तस्कर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अफीम की तस्करी करते थे.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी के तहत गुरुवार को अफीम तस्कर गिरफ्तार हुए. इनसे गहन पूछताछ की जा रही है. इनके स्रोत और खपत के बारे में भी पता किया जा रहा है. इस तस्करी में जो भी लोग संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.