शाहजहांपुर: जनपदमें गुरुवार को दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना थाना निगोही क्षेत्र के स्टेट हाईवे के गिरगिचा चीनी मिल के सामने की है. जहां तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर लगने से अंकित वर्मा और दूसरे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं अंकित वर्मा की पत्नी सुरभि गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.