शाहजहांपुर: जिले में कंपाइन से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए दोनों युवक हैंडपंप मिस्त्री थे और काम से वापस लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शाहजहांपुर: कंपाइन से कुचलकर दो युवकों की मौत, आरोपी चालक फरार - कंपाइन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कंपाइन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.
कान्सेप्ट इमेज
कंपाइन से कुचलकर युवकों की मौत
- घटना थाना खुटार क्षेत्र के दिलीपपुर गांव के पास की है.
- बाइक सवार बिजेंदर और कमालुद्दीन नाम के दोनों युवक काम करके वापस लौट रहे थे.
- रास्ते में एक कंपाइन ने बाइक को टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
- घटना के बाद कंपाइन चालक मौके से फरार हो गया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- स्थानीय विधायक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर में पुलिस ने पकड़ा मगरमच्छ
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST