उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 30 किलो कछुओं की खाल बरामद, तस्करों में एक महिला भी शामिल - शाहजहांपुर ताजा समाचार

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने तस्करों के पास से 30 किलो कछुओं की खाल बरामद की है.

etv bharat
30 किलो कछुओं की खाल बरामद.

By

Published : Dec 4, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने तस्करों के पास से 30 किलो कछुआ की खाल बरामद की है, जो बहुत ही बेशकीमती है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के कंजर गोटिया गांव में कुछ लोग नदी से कछुओं को पकड़कर उनकी तस्करी करते हैं.

30 किलो कछुओं की खाल बरामद.

जानें पूरी घटना

  • जानकारी के बाद पुलिस ने तस्करों के घर में छापा मारा.
  • छापेमारी के दौरान कछुओं की लगभग 30 किलो खाल बरामद की गई है.
  • कछुओं की खाल की कीमत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत बेशकीमती है.
  • तस्कर संरक्षित कछुओं को नदी से पकड़कर उन्हें मार देते थे और उनकी खाल की तस्करी करते थे.
  • पकड़े गए लोगों में एक महिला तस्कर भी शामिल है.
  • हालांकि मौके से दो कछुआ तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.
  • पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को जेल भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि वन्य जीव अधिनियम के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 30 किलो कछुए की सूखी हुई खाल बरामद की गई है. तस्करों के दो साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो उड़ीसा और कोलकाता में भी कछुओं की तस्करी करता है. फिलहाल महिला समेत तीन तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर लगाया जाम

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details