शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को गुड़ से भरा ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुआ 50 फीट नीचे आरपीएफ कॉलोनी में जा गिरा. आरपीएफ कॉलोनी में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों के सरकारी आवास हैं. इनमें उनके परिजन रहते हैं. गनीमत रही कि ट्रक इन आवासों के ऊपर नहीं गिरा. घटना की वजह ओवर ब्रिज पर चढ़ते वक्त ट्रक में डीजल का खत्म होना बताया जा रहा है. घटना के समय ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
घटना थाना सदर बाजार इलाके के कलेक्ट्रेट ओवरब्रिज की है. यहां गुड़ से भरा ट्रक पुल से होकर जा रहा था. ट्रक पुल के ऊपर पहुंचा तो अचानक उसमें डीजल खत्म हो गया. ट्रक ड्राइवर ने सोचा कि ट्रक को पुल से नीचे उतारकर साइड में कर दें. ड्राइवर ने ट्रक को पुल से नीचे उतारना शुरू किया तभी स्टेयरिंग फेल हो गया. इससे ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ 50 फीट नीचे जा गिरा. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.