शाहजहांपुरःजिले में रविवार को ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत के बाद दोनों में भीषण आग लग गई. घटना के बाद से एक ट्रक में सवार क्लीनर और ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, ट्रक का ड्राइवर लापता बताया जा रहा है. जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल है. घटना के बाद स्टेट हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के बरेली फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे का है. रविवार सुबह प्याज लेकर जा रहा ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया. टक्कर लगने के कुछ ही मिनटों में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों के अगले हिस्से जलकर खाक हो गए.