शाहजहांपुरःबच्चों को 12 बीमारी से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान का तीसरा चरण 3 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 2 साल तक के 1384 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष 2.0 में बच्चों को 12 बीमारियों से बचाने के लिए 4 चरणों में टीकाकरण कराया जाएगा. तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है.
शाहजहांपुरः मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण में 2 साल तक के बच्चों का होगा टीकाकरण - मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तीसरा चरण
शाहंजहापुर में मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तीसरा चरण 3 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस चरण के टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है.
दरअसल जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत टीकाकरण किया जा रहा है. मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तीसरा चरण 3 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 13 फरवरी तक चलेगा.मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में चार ब्लाकों जैतीपुर, निगोही, जलालाबाद और कलान में 2 वर्ष तक के 1384 बच्चों और 224 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि यह वैक्सीन 12 रोगों से बचाने वाली है. यह वैक्सीनडिप्थीरिया, गलघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस, तपेदिक, खसरा, रूबेला, पोलियो, डायरिया, न्यूमोकोकल, निमोनिया आदि जैसी बीमारियों सेबचाती है. 3 फरवरी को सघन अभियान चलाकर 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा.