उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपर में प्रमोद बन गया 'वीरू', जानें फिर क्या हुआ - शाहजहांपुर में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र मैं एक युवक बैंक के नोटिस से परेशान होकर पानी की टँकी पर चढ़ गया. इसके बाद वह कूद जाने की धमकी देने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक समझाया और आश्वासन देकर युवक को टंकी से नीचे उतारा.

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.

By

Published : Mar 19, 2021, 3:51 AM IST

शाहजहांपुरःरोजा थाना क्षेत्र मैं एक युवक बैंक के नोटिस से परेशान होकर पानी की टँकी पर चढ़ गया. इसके बाद वह कूद जाने की धमकी देने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक समझाया और आश्वासन देकर युवक को टंकी से नीचे उतारा.

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.
पुलिस के समझाने पर उतरा

रोजा में दोपहर में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. वह टंकी पर सबसे ऊपर जाकर बैठ गया. वहां से लोगो को देखकर कूद जाने की बात कहने लगा. इस पर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची रोजा पुलिस ने युवक से टंकी पर चढ़ने के कारण पूछा. साथ ही उसकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद भी युवक नीचे नही उतरा. इस दौरान नीचे लोगो को भीड़ एकत्रित हो गयी. युवक के परिवार वाले भी आ गए. सभी ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. वह लगातार अधिकारियों को बुलाने की मांग करता रहा. काफी देर बाद वह अंडर ट्रेनी सीओ अश्वनी कुमार पांडेय के आश्वासन पर वह टंकी से नीचे उतरा. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. उसकी सारी बात सुनने के बाद सीओ ने समस्या का समाधान कराने की बात कह कर युवक को परिवार को सौंप दिया.

युवक के टंकी पर चढ़ने बाद मौके पर पहुंची पुलिस.


यह था पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र महमंद हददफ़ निवासी प्रमोद कुमार रोजा में मनोरंजन सदन के पास बनी रेलवे की पानी टंकी पर चढ़ गया. वह बार बार कूदने की बात कहने लगा. बड़ी मुश्किल के बाद नीचे उतरने पर प्रमोद कुमार ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले एक ई-रिक्शा लोन पर खरीदा था. उसने उसकी तीन किश्तें भी जमा की थीं. इसके बाद उसने वह रिक्शा कुलदीप कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी को 22000 रुपये में बेच दिया. नोटरी में यह लिखा कि लोन की बाकी 14 किस्तें कुलदीप कुमार को जमा करनी होंगी.

युवक के टंकी पर चढ़ने बाद मौके पर पहुंचे लोग.

नहीं जमा कीं ई-रिक्शे की किश्त

प्रमोद कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा लेने के बाद कुलदीप ने रिक्शे की किश्ते बैंक में जमा नहीं कीं. इस पर बैंक वाले प्रमोद को पैसे जमा के करने के लिए नोटिस देने लगे. कई बार उसके घर पर भी आए. प्रमोद ने जब कुलदीप से पैसे जमा करने के लिए कहा तो उसने टालमटोल कर दी. कई बार प्रमोद कुलदीप के घर पर भी गया, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. उसने फोन उठाना बंद कर दिया. बैंक वाले उसे पैसे जमा करने के लिए परेशान कर रहे है. प्रमोद कुमार बताया कि गुरुवार को भी वह कुलदीप के पास आया था, लेकिन कुलदीप नही मिला. वह बहुत परेशान हो गया था. वह सदर थाने में प्रार्थना पत्र भी दे चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details