शाहजहांपुरः जिले के डीएम कार्यालय में स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फांसी दिए जाने की मांग की. उनका कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद ने इतना घिनौना कृत्य किया है कि वह स्वामी कहलाने के लायक नहीं हैं, उनको फांसी की सजा देकर जिले की बेटी को न्याय दिया जाए.
शाहजहांपुरः स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ जमकर विराध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ जमकर विराध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जल्द से जल्द स्वामी चिन्मयानंद को कड़ी से कड़ी सजा देकर जिले की बेटी को न्याय दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद प्रकरण: पीड़िता के पक्ष में कांग्रेस ने निकाली 'न्याय यात्रा'
स्वामी चिन्मयानंद को फांसी दिए जाने की मांग
गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए स्वामी चिन्मयानंद को फांसी दिए जाने की मांग की. स्वामी चिन्मयानंद ने इतना घिनौना कृत्य किया है कि उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए.
भारतीय जनता पार्टी एक तरफ बेटियों को सम्मान देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके नेता बेटियों के साथ कुकृत्य कर रहे हैं. ऐसे में बेटियों के सम्मान की बात महज एक छलावा है.
-संजीव गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता