उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, रेप की कोशिश में नाकामयाब होने पर जिंदा जलाया - शाहजहांपुर का समाचार

शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज की छात्रा को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गयी थी. पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रेप की कोशिश में नाकामयाब होने पर कॉलेज के ही दोस्तों ने छात्रा पर मिट्टी का तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया. हालांकि छात्रा की किस्मत अच्छी थी कि वो बच निकली.

शाहजहांपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, रेप की कोशिश में नाकामयाब होने पर जिंदा जलाने की कोशिश
शाहजहांपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, रेप की कोशिश में नाकामयाब होने पर जिंदा जलाने की कोशिश

By

Published : Feb 26, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 10:06 PM IST

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रेप की कोशिश में कामयाबी न मिलने पर कॉलेज के ही दोस्तों ने छात्रा पर मिट्टी का तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वो बच निकली. खास बात ये है कि इस पूरी वारदात की साजिश उसकी सहेली पिंकी ने रची थी. पुलिस ने कॉलेज के तीन छात्रों और पीड़िता की सहेली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. फिलहाल छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है.

रेप की कोशिश में नाकामयाब होने पर जिंदा जलाया

ये है पूरा मामला
घटना 22 फरवरी 2021 की है. थाना तिलहर इलाके के रायखेड़ा इलाके में लोगों ने संदिग्ध अवस्था में छात्रा को जली हुई देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के श्यामा प्रसाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की जो घटना सुनायी, उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे. छात्रा का कहना है कि कॉलेज पहुंचने पर उसकी सहेली पिंकी ने कुछ दोस्तों से मिलवाने की बात कही. जिसके बाद वो उसे कॉलेज के मनीष, जोकि पिंकी की बहन का देवर है, राजू जो पिंकी का फुफेरा भाई है और सुभाष, जो कि पिंकी का मित्र है. ये सब सहेली और उसे लेकर एक सुनसान जगह पहुंच गये. जहां उन्होंने रेप की कोशिश की. लेकिन कामयाबी न मिलने पर जिंदा जला दिया. हालांकि छात्रा की किस्मत अच्छी थी कि वो बच निकली. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया है, और 376D, 511,120B,201 आईपीसी की धारा में चालान करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.

स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय, शाहजहांपुर

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि जली हुई छात्रा के बयान के आधार पर मनीष, राजू, सुभाष और पिंकी को गिरफ्तार कर कई धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details