शाहजहांपुर: व्यापारी सस्ता और शुद्ध देसी घी बातकर ठगने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें 700 रुपए में एक किलो देसी घी के साथ एक किलो देसी घी फ्री स्कीम बताकर लोगों को नकली देसी घी बेचा जा रहा था. नकली घी बेचने की जानकारी के बाद खाद्य विभाग ने पुलिस के साथ छापेमारी की, जिसमें बड़ी तादाद में नकली घी बरामद हुआ है. नकली देसी घी ऑफर के तहत सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था. फिलहाल घी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि पुवायां कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में ऑफर के तहत सस्ते दाम पर देसी घी बेचा जा रहा है. घी से बदबू आने पर एक ग्राहक ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. टीम ने मौके से 55 किलो नकली देसी की बरामद किया है. टीम के पहुंचने से पहले दुकानदार ने बड़ी तादाद में घी मौके से हटवा दिया था. फिलहाल खाद विभाग की टीम ने घी को जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से दुकानदार आमिर को गिरफ्तार किया है. मामले में खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.