शाहजहांपुर : जिले के बंडा पुलिस ने ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है. यह लोग भोले-भाले लोगों को सोने का सिक्का दिखाकर ठगी करते थे. फिलहाल पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सोने का सिक्का दिखाकर लोगों से करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार - shahjahanpur sp s anand
शाहजहांपुर की बंडा पुलिस ने रविवार को ठगों के गैंग का खुलासा किया है. इसमें पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल पुलिस को कई दिनों से नकली सोने के सिक्के देकर ठगी करने वाले गैंग की सूचना मिल रही थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने पुवायां सर्किल में कई पुलिस टीमें गठित की थी. वह खुद रोजाना मॉनिटरिंग भी कर रहे थे. वहीं कल शाम बंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ददिउरी जाने वाले रास्ते पर सिद्ध बाबा कुटिया के पास से तीन ठगों नसीम, शाहिद और दिलशाद को गिरफ्तार किया है. ठगों पास से पुलिस ने दो असली सोने के सिक्के तथा 40 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं. साथ ही किसी सौदेबाजी में एडवांस लिए दो हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस को अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और चार कारतूस भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. अब पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है.
ऐसे करते थे ठगी
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह भोले भाले लोगों को सोने के सिक्कों को कम कीमत पर देने का लालच देते थे. जैसे ही व्यक्ति को हम पर विश्वास हो जाता था तो हम रुपए लेकर बदले में नकली सोने के सिक्के दे देते थे. अभियुक्तों ने बरेली और पीलीभीत में भी कई ठगी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूल की है.