उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: डीएम और एसपी ने एल-1 सेंटर का किया निरीक्षण - district magistrate Indra Vikram Singh

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जवाहर नवोदय स्कूल में बने एल-1 कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन मरीजों से संबंधित सभी व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

covid hospital in shahjahanpur
आनंद जवाहर नवोदय स्कूल को कोविड अस्पताल बनाया गया है

By

Published : Jul 30, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद जवाहर नवोदय स्कूल पहुंचे. इस स्कूल को एल-वन सेंटर बनाया गया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेंटर पर सभी व्यवस्थाओं को देखा.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई और मेडिकल फैसिलिटी का भी हाल जाना. जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर देखभाल की जाए और उन्हें मिलने वाली सुविधाएं जैसे दवाई, नाश्ता, खाना आदि सुविधाएं समय से मुहैया कराई जाएं. इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिले में बने कंटेंनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया और लोगों से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की स्थिति का जायजा लिया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details