शाहजहांपुर:यूपी के सीएम ने दुराचारियों की फोटो चौराहों और तिराहों पर लगाने की बात कही हैं. इसी के चलते शाहजहांपुर में आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले बीजेपी के उन नेताओं की तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जिन पर दुराचार के आरोप लगे हैं. इन नेताओं में कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद सहित कई नेता शामिल हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार सबसे पहले आरोपी बीजेपी नेताओं की फोटो तिराहों और चौराहे पर लगाए.
शाहजहांपुर: आम आदमी पार्टी ने रेप के आरोपी बीजेपी नेताओं की जारी की फोटो - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कीर्तिमान च्यवन का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार सबसे पहले आरोपी बीजेपी नेताओं की फोटो तिराहों और चौराहे पर लगाए.
दरअसल आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के लोग अपने हाथों में बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना है कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार दुराचारी की तस्वीर चौराहे पर लगाने की बात कर रही है, ऐसे में सबसे पहले सरकार को बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीरें चौराहों पर लगानी चाहिए, जिन पर दुराचार के गंभीर आरोप हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद की तस्वीरों को चौराहों पर लगाने की मांग की है. उन्होंने सीएम से अपील की है कि उन्हें शुरुआत बीजेपी के नेताओं से करनी चाहिए, जो दुराचार के आरोपी हैं.
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कीर्तिमान च्यवन ने कहा कि सबसे ज्यादा दुराचारी भाजपा में हैं. जो सांसद हैं, उनके पोस्टर संसद भवन के सामने और जो विधायक हैं, उनके पोस्टर विधानसभा के सामने लगाए जाएं. साथ ही स्वामी चिमन्यनन्द के पोस्टर शाहजहांपुर के हर चौराहे पर लगाए जाएं. अगर योगी सरकार ऐसा करेगी तो हम उनके समर्थन में हैं. नहीं तो दुराचारियों के पोस्टर लगाने का उनका आदेश तुगलगी फरमान है. जब तक न्यापालिका आरोपी व्यक्ति को मुजरिम करार नहीं दे देती, तब तक उसका पोस्टर नहीं लग सकता.