शाहजहांपुर: रामपुर से रवाना हुई समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली बुधवार शाम को शाहजहांपुर जिले में पहुंची. साइकिल रैली ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया. गुरुवार को सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर लखीमपुर खीरी जिले के लिए रवाना किया.
शाहजहांपुर पहुंची समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली
रामपुर से रवाना हुई समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली बुधवार शाम को शाहजहांपुर जिले में पहुंची. गुरुवार को सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर लखीमपुर खीरी जिले के लिए रवाना किया.
दरअसल, बुधवार देर शाम शाहजहांपुर के एक मैरिज लॉन में रामपुर से निकलकर कई जिले होते हुए समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली पहुंची. रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को यहां से साइकिल रैली लखीमपुर खीरी जिले के लिए रवाना हो गई. सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने झंडी दिखाकर साइकिल रैली को यहां से रवाना किया. साइकिल रैली शाहजहांपुर के सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान की अगुवाई में शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई मोहम्मदी के लिए रवाना हुई.
बिलारी विधानसभा सीट से सपा विधायक फहीम इरफान ने बताया कि मौजूदा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की जेब काट ली है. किसान सड़कों पर हैं. आम आदमी बेहाल है. सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी गांव-गांव, गली-गली जाकर अखिलेश सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएगी. 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी.