शाहजहांपुर : बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने जिला स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचकर परिवार और दोस्तों के साथ होली खेली. इस मौके पर प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. राजपाल ने सभी देश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
शाहजहांपुर : अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे अपने गांव, जमकर खेली होली - actor
होली के मौके पर बॉलीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव शाहजहांपुर स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों और दोस्तों के साथ जमकर होली खेली.
अभिनेता राजपाल यादव
बता दें कि राजपाल जिले के बंडा थाना क्षेत्र के कुंडला गांव के निवासी है. उनका परिवार गांव में ही रहता है. अपने गांव पहुंचे राजपाल ने परिजनों और दोस्तों के साथ जमकर होली खेली.
राजपाल यादव का कहना है कि होली और दीपावली के अवसर पर हमेशा अपने घर आते है. उन्होंने कहा कि होली मिलन और गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार है. राजपाल ने कहा कि सभी देशवासियों और पूरी दुनिया को होली की शुभकामनाएं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST