शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने 4 दिन पहले हुई 7 लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो लुटेरों सहित लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूटे गए 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पकड़े गए बदमाश लूट करने के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुर: पुलिस के हाथ लगा 'MBA डिग्रीधारी' लुटेरा - शाहजहांपुर में हुई लूट का खुलासा
4 दिन पहले हुई सात लाख रुपये की लूट का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. खुलासे में पुलिस ने दो लूटेरों समेत मास्टरमांइड को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
4 दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
क्या है पूरा मामला-
- 27 जून को व्यापारी अजय शर्मा के मुनीम से तमंचा सटाकर 7 लाख रुपये लूट लिए थे.
- सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने खुलासा किया.
- सीसीटीवी की फुटेज में यह पाया गया कि मुनीम लोहा व्यापारी की दुकान से 7 लाख रुपये का पेमेंट लेकर जा रहे थे.
- उसी समय लोहा व्यापारी ने लुटेरों को रुपयों की जानकारी दे दी थी.
- इसके बाद लुटेरे जावेद और कुलदीप ने तमंचा सटाकर मुनीम से 7 लाख रुपये लूट लिए थे.
- पुलिस ने सर्विलांस की मदद और लोहा व्यापारी मोहम्मद उज्जान को गिरफ्तार किया गया है.
- पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड उज्जान सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
- लूटेरों के पास से लूटे गए 7 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST