शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बाइक पर जा रहे मामा-भांजे के साथ पीछे बैठे युवक ने भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को भी बरामद कर लिया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश निकलकर सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
24 घंटे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा - हत्या का खुलासा
शाहजहांपुर जिले में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद करते हुए आरोपी को विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
दरअसल, मामला थाना निगोही क्षेत्र के ऊन कला खुर्द गांव का है. जहां बाइक पर सवार मामा भांजे अपने काम पर जा रहे थे, तभी गांव के ही रामकृपाल ने उनसे लिफ्ट मांगी थी. लिफ्ट मिलने के बाद रामकृपाल भी बाइक पर सवार हो गया और मौका पाकर पीछे बैठे आशीष को दो गोलियां मार दी. जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की.
बुधवार को निगोही पुलिस टीम ने आरोपी रामकृपाल को धूलिया मोड़ पर टीन सेट के पीछे से गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तमंचा 315 बोर और नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी रामकृपाल को विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
पूछताछ में अभियुक्त रामकृपाल ने बताया कि पिछले वर्ष मेरा बड़ा भाई और आशीष दिल्ली में मजदूरी करने गए थे, उसी दौरान मेरे भाई की दिल्ली में मौत हो गई थी. शक के आधार पर मैंने आशीष की गोली मारकर हत्या की है.