शाहजहांपुर:पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बीच भी गोहत्यारे घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. निगोही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी कर रहे दो कसाइयों को पकड़ लिया.
उनके चार साथी मौके से भाग निकले. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर की तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से एक क्विंटल मांस और औजार भी बरामद किए हैं.
निगोही थाने के एसआई देवेन्द्र सिंह अपने हमराही, सुनील चौधरी, सुरेन्द्र कुमार के साथ रविवार सुबह गश्त कर रहे थे. इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदरिया में नहर के पास कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने टीम मौके पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगे.
पुलिस ने दो कसाइयों को पकड़ लिया, जबकि चार वहां से भाग निकले. पकड़े गए कसाई में कल्लू, सलमान कस्बा निगोही के निवासी हैं. भागने वालो में इस्लाम, वकील, मुन्ना, निवासी निगोही और पूरन निवासी शाहवाजनगर सदर बाजार के हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया.