शाहजहांपुर: जिले में आईपीएल सट्टे पर शाहजहांपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग थानों से आईपीएल का सट्टा लगाते 5 बुकियों को गिरफ्तार किया है. बुकियों के पास से नगदी, मोबाइल फोन आदि सामान भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
दरअसल पुलिस अधीक्षक एस. आनंद की सख्ती व निर्देश पर शाहजहांपुर में आईपीएल सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां अलग-अलग थानों में आईपीएल के सट्टे को बुक करने वाले बुकी गिरफ्तार किए गए हैं. तिलहर थाना पुलिस टीम ने तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला घैरचौबा में अभियुक्त वाहिद उर्फ गुडडू को मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है. वाहिद के घर से मोहल्ला कच्चा कटरा कस्बा निवासी आरिफ को भी गिरफ्तार किया है.