उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Operation Patal: पुलिस ने 24 घंटे गिरफ्तार किए 122 अपराधी - शाहजहांपुर ताजा खबर

शाहजहांपुर जिले में पुलिस का 'ऑपरेशन पाताल' के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा धरपकड़ अभियान चलाया है. पुलिस ने 122 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
ऑपरेशन पाताल

By

Published : May 23, 2022, 9:57 PM IST

शाहजहांपुरः पुलिस का 'ऑपरेशन पाताल' के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा धरपकड़ अभियान चलाया है. पुलिस ने 122 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 11 तमंचे, बड़ी संख्या में कारतूस और बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पाताल लगातार जारी रहेगा.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आदेश पर जिले के सभी 23 थानों में एक साथ अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया. पुलिस की दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर 122 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की धरपकड़ अभियान में पुलिस को अपराधियों के पास से 11 तमंचे, 18 जिंदा कारतूस, 780 लीटर कच्ची अवैध शराब और शराब बनाने वाली चार भट्टी बरामद हुई हैं. पुलिस की इस धरपकड़ कार्रवाई में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पाताल के तहत अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद
पढ़ेंः इंडियन बैंक लूट मामला : बैंक प्रबंधन ने सभी लॉकर धारियों को दिया एकमुश्त मुआवजा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details