शाहजहांपुर:जनपद में गेहूं खरीद-फरोख्त का हाल बेहाल है. यहां अभी तक शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य का मात्र 40 फीसदी गेहूं ही खरीदा गया है. कम खरीद के पीछे अधिकारी प्रवासी मजदूरों की वापसी और भविष्य में गेहूं के दाम बढ़ना मान रहे हैं.
दरअसल, शाहजहांपुर के लिए 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद निर्धारित की गई है, लेकिन मंडियों में गेहूं खरीद का हाल बेहद खराब है. यहां गेहूं खरीद लक्ष्य से अभी बहुत दूर है. अभी तक 27 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो पाई है, जो कि निर्धारित लक्ष्य के लगभग 40% है. कम गेहूं खरीद के पीछे अधिकारी प्रवासी मजदूरों का जिले में आना और भविष्य में गेहूं के दाम बढ़ना मान रहे हैं.