शाहजहांपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बिना कोरोना जांच कराए एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने का मामला सामने आया है. अब स्वास्थ्य विभाग युवती को एल-1 सेंटर में भर्ती करने पर अड़ा है. वहीं परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
शाहजहांपुर: बिना सैंपल दिए युवती की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बिना सैंपल के कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है. अब स्वास्थ्य विभाग युवती को एल-1 सेंटर में भर्ती करने पर अड़ा है.
जिले में बिना सैंपल लिए ही एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सोमवार को जब जिले में कोरोना संक्रमितों की सूची आई. इसके बाद युवती के पास स्वास्थ्य विभाग का फोन आया और उसे कोरोना संक्रमित बताया गया और तैयार रहने को कहा गया. युवती ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि उसने कोरोना की जांच नहीं कराई है और न ही जांच के लिए सैंपल दिया था. अब युवती की बात को विभाग मानने को तैयार नहीं है.
वहीं युवती के पिता का कहना है उनकी बेटी एक्सिस बैंक में काम करती है. बैंक में एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद बेटी की कोरोना जांच कराने के लिए लोदीपुर स्थित एएनएम सेंटर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जांच के लिए अपना, अपनी पत्नी और बेटी का रजिस्ट्रेशन कराया था. वहां पर काफी समय के बाद भी उनका सैंपल नहीं लिया गया और वह घर वापस आ गए.
उन्होंने बताया कि जब 27 तारीख को जिले में कोरोना जांच की रिपोर्ट आई, तो उसमें उनकी बेटी को कोरोना पाॅजिटिव बताया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का फोन आने लगा और बेटी को एल-1 अस्पताल में भर्ती करने का दबाव बनाने लगे. युवती के पिता ने बताया कि बेटी को एल-1 सेंटर नहीं भेजा है और मामले की शिकायत सीएमओ सहित जिले के उच्च अधिकारियों से की है.