उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में चौकी इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव, चौकी सील - शाहजहांपुर कचहरी चौकी इंचार्ज

यूपी के शाहजहांपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में तैनात एक चौकी इंचार्ज रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिले में एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव
जिले में एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 12, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना ने पुलिस विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिले में एक चौकी इंचार्ज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दारोगा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे थाने को सील कर दिया गया है.

कचहरी चौकी में मिला कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां के कचहरी चौकी इंचार्ज में लक्षण पाए जाने के बाद जब उनकी जांच करवाई गई तो दारोगा की जांच कोरोना पॉजिटिव आई. चौकी इंचार्ज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पूरे थाना सदर बाजार को सील करके सभी कामकाज ठप कर दिए गए हैं. थाने को शिफ्ट करके अशफाक नगर चौकी में अस्थाई थाना बनाया गया है.

फिलहाल पूरे थाने को सैनिराइज किया जा रहा है. साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मियों के बीच जांच सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. फिलहाल सदर थाने में कोरोना के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है.

थाने को किया गया सील
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी चौकी के प्रभारी अवधेश कुमार कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. इसी के चलते सदर बाजार थाना क्षेत्र को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. पूरे थाने की कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है. इस दौरान इस थाने के सभी काम अशफाक नगर चौकी और अनजान चौकी पर किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details