शाहजहांपुरः जिले में एक ही परिवार के 9 सदस्यों में हुई रहस्यमयी बीमारी से इलाके में दहशत फैली हुई है. बीमारी से परिवार की एक किशोरी की मौत भी हो चुकी है. परिवार के सदस्यों के शरीर कि त्वचा लगातार काली पड़ती जा रही है और शरीर पर फफोले पड़ रहे हैं. सभी लोग कमजोरी से परेशान हैं डॉक्टर इसे गंभीर त्वचा की बीमारी बता रहे हैं. फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुवायां थाना क्षेत्र के बड़ागांव के रहने वाले श्रीपाल के परिवार के 9 सदस्य इन दिनों रहस्यमय बीमारी से पीड़ित हैं. परिवार के सभी सदस्यों के शरीर की त्वचा धीरे-धीरे काली पड़ रही है. मंगलवार को इस परिवार की एक किशोरी की इसी बीमारी के चलते मौत भी हो गई थी. परिवार में फैली बीमारी के चलते इलाके में दहशत फैल गई. आसपास के लोगों ने परिवार से दूरी बना ली है.
श्रीपाल का कहना है कि शुरुआती दौर में उनके शरीर में छोटे-छोटे दाने निकल आए थे, जो बाद में बड़े फफोले बन गए. इसके बाद अब पूरे परिवार के सदस्यों की त्वचा लगातार काली पड़ती जा रही है और शरीर में बेहद कमजोरी आती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पर जब मामला पहुंचा, तो आनन-फानन में परिवार वालों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बीमारी ने सियाराम, उनकी पत्नी गुड्डी देवी, श्रीपाल की पत्नी देवरानी, बेटा अनुज, बेटी रीमा, भाई अवधेश और बहन सीमा देवी को भी चपेट में ले लिया.
सभी का शाहजहांपुर के प्राइवेट डॉक्टर से इलाज चल रहा था. इसके बाद त्वचा की बीमारी बढ़ती चली गई और एक किशोरी विद्यावती की मौत हो गई. फिलहाल अब सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है और सभी का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर का कहना है कि शुरुआती जांच में यह त्वचा की एक गंभीर बीमारी है, जो इस परिवार को पिछले 5 महीने से है. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि यह परिवार लोकल स्तर पर किसी डॉक्टर की दवा खा रहे थे, जिसके चलते यह बीमारी गंभीर हुई है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार परिवार पर निगरानी बनाए हुई है.