उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मास्क न लगाने पर होगी गिरफ्तारी - covid 19 case in up

शाहजहांपुर जिले में बिना मास्क के घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि मास्क न लगाने वालों को अब सीधे गिरफ्तार किया जाएगा.

शाहजहांपुर में मास्क न लगाने पर गिरफ्तारी की होगी कार्रवाई.
शाहजहांपुर में मास्क न लगाने पर गिरफ्तारी की होगी कार्रवाई.

By

Published : May 8, 2020, 4:52 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में अब मास्क न लगाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी भी होगी. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. जिसे लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि, उन्होंने अभी तक लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की, लेकिन कई लोग नहीं मान रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सीधे कार्रवाई करेगा.

दरअसल शाहजहांपुर ग्रीन जोन में आने के बाद यहां लोगों को शर्त के साथ छूट दी गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन यहां शहर के बाहरी इलाकों और कस्बों में लोग बिना मास्क लगाए और बिना मुंह ढके बाजारों में घूम रहे हैं.

प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की कर रहा था अपील
कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहा था, लेकिन अब मास्क न लगाने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि मास्क लोगों की सुरक्षा के लिए है. मास्क पहनना कानूनी तौर पर जरूरी है. साथ ही पुलिस द्वारा सभी लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने की अपील लगातार की जा रही है. साथ ही अब कार्रवाई और गिरफ्तारी की भी तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details