उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- बीजेपी को हराने के लिए किसी से भी करेंगे गठबंधन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब सर्जन मंगलवार को पहुंचे. जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने यहां दलित एवं पिछड़ा सम्मेलन में भाग लिया.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय.
पीस पार्टी के राष्ट्रीय.

By

Published : Sep 28, 2021, 10:14 PM IST

शाहजहांपुरः पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब सर्जन आज शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने यहां दलित एवं पिछड़ा सम्मेलन में भाग लिया. पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकती है.

शाहजहांपुर में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मो.अयूब सर्जन लखनऊ से चल कर मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अयूब सर्जन का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अयूब सर्जन पीस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सम्पूर्ण स्वराज यात्रा में शामिल हुए.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अयूब सर्जन ने कटरा विधानसभा क्षेत्र के सिउरा गांव में पिछड़ा एंव दलित सम्मेलन में भाग लिया. पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दालित गरीबों और मुसलमानों और पिछड़ों को उनका हक दिलाना ही पीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज यात्रा का मकसद है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर : जितिन प्रसाद के कैबिनेट मिनिस्टर बनने पर उनके समर्थकों ने मनाया जश्न

साथ ही उन्होंने कहा कि पीस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. भाजपा की मोदी सरकार द्वारा जो लाए गए तीन कृषि कानून और सीएए कानून का पीस पार्टी ने विरोध किया है. उन्होंने किसान नेता नरेश टिकैत के स्टिंग ऑपरेशन पर कहा कि ये भाजपा सरकार की चाल है. देश का किसान इनकी सभी चालों से वाकिफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details