शाहजहांपुरः जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में तेजी से निवेश हो रहा है. यूपी वन ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने के लिए प्रयासरत है. जनवरी 2023 में यूपी में 10 हज़ार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा.
उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश के अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पूरे देश में स्वीकारी गई है. वह रविवार को शाहजहांपुर के एक होटल में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने समर्पण सेवा संस्था द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 3 जून को 80 हज़ार करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट जमीन पर उतारने की बात कही थी, जो अब नज़र आने लगा है.