शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री दो दिन के प्रवास पर शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और छात्रावास का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सेवा नगर गांव में ग्रामीण चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि 'जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई हो वो रामचरितमानस की प्रशंसा नहीं कर सकते.'
Minister Narendra Kashyap ने कहा, जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई हो वो रामचरितमानस की प्रशंसा नहीं कर सकते
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री (Minister Narendra Kashyap) दो दिनों के लिए शाहजहांपुर में प्रवास पर हैं. उन्होंने बालिका विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
दरअसल, जिला के प्रभारी मंत्री व पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप दो दिनों के भ्रमण पर शाहजहांपुर में हैं. उन्होंने सबसे पहले पहुंचकर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इसके बाद शाहबाज नगर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि 'केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब लोगों तक पहुंचे इसी के चलते आज वह सरकार आपके द्वार का भाव लेकर शाहजहांपुर पहुंचे हैं.'
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई हों वह रामचरितमानस की प्रशंसा नहीं कर सकते.' उन्होंने कहा कि 'देश इस बात को जानता है कि 500 साल तक लोग भगवान राम के मंदिर के निर्माण को अपनी आंखों से नहीं देख सके, लेकिन मोदी सरकार में कोर्ट के आदेश पर भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास हुआ. जनवरी 2024 में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण होने वाला है.' उन्होंने कहा 'जो भी भारत की सांस्कृतिक धरोहर है चाहे वह मथुरा हो या काशी, उसकी संरचना भाजपा सरकार में निश्चित ही हो रही है.' किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा पशुओं पर मंत्री ने कहा कि 'सरकार ने गौशाला के निर्माण के कार्यों को गति दी है.' उन्होंने कहा कि 'सरकार ने बजट में छुट्टा पशुओं की समस्या के लिए भी समुचित प्रबंध किए हैं.'
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Power Corporation : अधिकारियों की लापरवाही से फुंक गए 174 ट्रांसफॉर्मर, चेयरमैन ने किया जवाब-तलब