उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में अवैध खनन रोकने गए कर्मचारी पर की ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

शाहजहांपुर में खनन माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. यहां अवैध खनन रोकने गई टीम के कर्मचारी पर माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की. वहीं, खनन अधिकारी ने पुलिस महकमे पर भी आरोप लगाए हैं.

etv bharat
शाहजहांपुर में खनन

By

Published : Aug 2, 2022, 8:11 PM IST

शाहजहांपुरःजलालाबाद थाना क्षेत्र में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे थे. सूचना मिलते ही खनन टीम उन्हें रोकने पहुंची. इस दौरान खनन माफियाओं ने टीम के एक कर्मचारी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की. खनन अधिकारी ने स्थानीय थाने पर पुलिस फोर्स न भेजने का आरोप लगाया है. फिलहाल, खनन विभाग माफियाओं पर भारी जुर्माने की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

खनन अधिकारी गोविंद कृष्ण मौर्या

खनन अधिकारी गोविंद कृष्ण मौर्या को जलालाबाद थाना क्षेत्र के पीरु गांव के पास बड़े क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खनन किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद सोमवार शाम वह अपने 3 कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां कई जेसीबी मशीन, डंपर और ट्रैक्टर अवैध बालू खनन करते मिले. इस बीच एक ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की तो कर्मचारी ने उसे रोकना चाहा. इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने कर्मचारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. खनन अधिकारी का कहना है कि थाने से तुरंत फोर्स की मांग की गई, लेकिन किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था देने से मना कर दिया. इसके बाद खनन अधिकारी को मौके से बैरंग लौटना पड़ा.

पढ़ेंः वाराणसी: खनन माफियाओं के खौफ में हैं जिला खनन अधिकारी

खनन अधिकारी गोविंद कृष्ण मौर्या का कहना है कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक को कई बार चिट्ठी लिखी जा चुकी है और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की गई. लेकिन पुलिस सुरक्षा देने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. ऐसे में अवैध खनन से सरकार का भी लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. फिलहाल अधिकारी ने राजस्व की टीम के साथ मौके पर हुई खनन की समीक्षा की है. इसके बाद अब आगे की कार्रवाई और जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details