शाहजहांपुरःजलालाबाद थाना क्षेत्र में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे थे. सूचना मिलते ही खनन टीम उन्हें रोकने पहुंची. इस दौरान खनन माफियाओं ने टीम के एक कर्मचारी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की. खनन अधिकारी ने स्थानीय थाने पर पुलिस फोर्स न भेजने का आरोप लगाया है. फिलहाल, खनन विभाग माफियाओं पर भारी जुर्माने की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
खनन अधिकारी गोविंद कृष्ण मौर्या को जलालाबाद थाना क्षेत्र के पीरु गांव के पास बड़े क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खनन किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद सोमवार शाम वह अपने 3 कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां कई जेसीबी मशीन, डंपर और ट्रैक्टर अवैध बालू खनन करते मिले. इस बीच एक ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की तो कर्मचारी ने उसे रोकना चाहा. इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने कर्मचारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. खनन अधिकारी का कहना है कि थाने से तुरंत फोर्स की मांग की गई, लेकिन किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था देने से मना कर दिया. इसके बाद खनन अधिकारी को मौके से बैरंग लौटना पड़ा.