शाहजहांपुर :जनपद में बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिक के परिवार ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. अधिकारियों और नेताओं ने सैनिक के नाम पर शहीद द्वार बनवाने का वादा किया था. आरोप है कि अधिकारियों और नेताओं ने वादा खिलाफी कर शहीद का अपमान किया है. फिलहाल, शहीद के परिवार के साथ इलाके के सैकड़ों लोगों ने भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है
दरअसल, 24 मई 2018 को गुरजीत नाम का सैनिक इंडो-चाइना बॉर्डर पर दुर्घटना का शिकार होकर शहीद हो गए थे. शहीद के अंतिम संस्कार के समय जिलाधिकारी और स्थानीय नेताओं ने शहीद के नाम पर एक सड़क और द्वार बनवाने का वादा किया था. शहीद के परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन के बाद स्थानीय विधायक और अधिकारी अपना वादा भूल गए, जिससे शहीद का परिवार इसे अपना अपमान मान रहे हैं.