उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में शहीद सैनिक के परिवार ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान - loksabha election 2019

शाहजहांपुर में एक शहीद सैनिक के परिवार ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है. लोगों ने प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. बुधवार को शहीद का परिवार और स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

शहीद सैनिक के परिवार ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान

By

Published : Apr 3, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर :जनपद में बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिक के परिवार ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. अधिकारियों और नेताओं ने सैनिक के नाम पर शहीद द्वार बनवाने का वादा किया था. आरोप है कि अधिकारियों और नेताओं ने वादा खिलाफी कर शहीद का अपमान किया है. फिलहाल, शहीद के परिवार के साथ इलाके के सैकड़ों लोगों ने भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है

दरअसल, 24 मई 2018 को गुरजीत नाम का सैनिक इंडो-चाइना बॉर्डर पर दुर्घटना का शिकार होकर शहीद हो गए थे. शहीद के अंतिम संस्कार के समय जिलाधिकारी और स्थानीय नेताओं ने शहीद के नाम पर एक सड़क और द्वार बनवाने का वादा किया था. शहीद के परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन के बाद स्थानीय विधायक और अधिकारी अपना वादा भूल गए, जिससे शहीद का परिवार इसे अपना अपमान मान रहे हैं.

शहीद सैनिक के परिवार ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान

सरकार के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी

इसी बात को लेकर बुधवार को शहीद के परिवार और स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शहीद के परिवार का कहना है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वह नोटा का बटन दबाकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे.

शहीद के पिता बलबीर सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी ने गेट निर्माण का काम नही किया. उन्होंने कहा कि मैं सबसे विनती करता हूं कि इस सरकार को वोट न दें. यह सरकार किसान विरोधी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details