उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो हिस्सों में कटा शरीर, फिर भी 13 घंटे मौत से लड़ता रहा जंग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने ट्रेन से आत्महत्या करने का प्रयास किया. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने के बाद उसके शरीर के दो हिस्से हो गए. हालांकि शरीर कटने के बाद वह नाले में जा गिरा और इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. हालांकि बाद में 13 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

ट्रेन से कटने के 13 घंटे बाद हुई मौत.
ट्रेन से कटने के 13 घंटे बाद हुई मौत.

By

Published : Jan 6, 2021, 12:13 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के हथोड़ा गांव के पास ट्रेन से कटकर एक युवक का शरीर दो भागों में बट गया. शरीर के दो हिस्से होने के बाद भी युवक 13 घंटों तक जीवन और मौत से संघर्ष करता रहा. दरअसल, ट्रेन से कटने के बाद युवक के शरीर का ऊपरी हिस्सा बगल के नाले में जा गिरा. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक वायरल वीडियो में युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास करने की बात कही है. हालांकि 13 घंटे तक जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार उसकी मौत हो गई.

ट्रेन से कटने के 13 घंटे बाद हुई मौत.

बता दें कि हथोड़ा गांव का रहने वाला हर्षवर्धन सोमवार की सुबह 10 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हथोड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर गया. यहां डाउन लाइन पर उसने पटरी पर लेटकर ट्रेन से आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि ट्रेन गुजरने के बाद उसके शरीर के दो हिस्से हो गए. कमर के ऊपर का हिस्सा कटने के बाद पटरी के पास ही स्थित एक नाले में जा गिरा. हादसा होते ही लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने आत्महत्या की सूचना रेलवे पुलिस को दी.

इस दौरान हर्षवर्धन ने पानी के अंदर से अपनी आत्महत्या का प्रयास करने की कहानी लोगों को सुनाई. उसने आत्महत्या करने के पीछे खुद को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो वायरल हो गया. वहीं लोगों से मिली सूचना के बाद जीआरपी ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां करीब 13 घंटे तक जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार वह मौत से जंग हारकर काल के गाल में समा गया.

इस मामले में मेडिकल कॉलेज की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉक्टर पूजा पांडे ने बताया कि हर्षवर्धन नामक युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. ट्रेन से कटकर उसके शरीर के 2 हिस्से हो गए थे. उसका इलाज 13 घंटे तक चलता रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details