उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा यात्रा पर अखिलेश यादव का बयान निंदनीय: कपिल देव अग्रवाल - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले पहुंचे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गंगा यात्रा पर अखिलेश यादव के बयान की निंदा की है. उन्होंने बताया कि गंगा यात्रा पर अखिलेश यादव का बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

ETV BHARAT
कपिल देव अग्रवाल ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना.

By

Published : Jan 31, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: देर शाम जिले पहुंचे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान गंगा यात्रा को लेकर अखिलेश यादव के दिये बयान की उन्होंने कड़ी निंदा की.

कपिल देव अग्रवाल ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना.

अखिलेश यादव को करारा हमला बोलते हुए कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंगा यात्रा पर अखिलेश यादव को बोलने का कोई सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि उनके शासनकाल में खनन मंत्री जेल गए थे. साथ ही कहा कि गंगा यात्रा को पाखंड बताना, उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुरः मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण में 2 साल तक के बच्चों का होगा टीकाकरण

गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी नदी है. इससे उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक शहर लाभान्वित होते हैं. इससे लोगों को खेती करने के लिए जल मिलता है और कई उद्योग-धंधे इस पर ही आधारित है, इसीलिए हम गंगा नदी को मां मानते हैं.
- कपिल देव अग्रवाल, प्रभारी मंत्री, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details