शाहजहाँपुरः जिले में पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. असलहा बनाते हुए अभियुक्त को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से तीन निर्मित राइफल, तीन तमंचे, असलहा बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में असलहों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. असलहा बनाते हुए अभियुक्त को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से असलहा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया है.
भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचे बरामद
थाना कलान पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान दोषपुर गांव स्थित जगंल से रामप्रकाश निवासी नवाब नगरा उसैत जनपद बंदायू के रहने वाले को मौके से असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे जुड़े नेटवर्क की तलाश कर रही है और उसने असलहा बनाकर किस किस को इसकी सप्लाई की है, इसकी भी जांच की जा रही है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस को तीन निर्मित राइफल, तीन तमंचे, एक अर्द्ध निर्मित रिवाल्वर सहित असलहा बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित असलहों का जखीरा बरामद किया है.
जंगल में चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि जिले में अवैध शस्त्र को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात गश्त के दौरान कलान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. रात्रि गश्त के दौरान दोषघाट के पास जंगल से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है. असलहा बनाते हुए रामप्रकाश नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से तीन निर्मित तमंचा 315 बोर, 3 राइफल निर्मित 315 बोर, दो अर्द्ध निर्मित तमंचे 315 बोर, एक अर्ध निर्मित राइफल 32 बोर बरामद की है. पुलिस शस्त्र फैक्ट्री के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.