सहारनपुर : जिले के थाना नकुड़ इलाके के अंबेहटा में बुधवार की शाम 4 साल की बच्ची तालाब में डूब गई. बच्ची के तालाब में डूबने की खबर परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में आस पड़ोस के लोग मौके पर पंहुचे. वहीं, स्थानीय युवकों ने तालाब में उतर कर बच्ची को काफी तलाश किया. लेकिन, वह कहीं नहीं मिली. तालाब में गिरते वक्त बच्ची का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्ची तालाब किनारे दीवार पर खेल रही है और अचानक उसका पैर फिसल जाता है, जिससे वह तालाब में गिर जाती है.
सहारनपुर: खेलते-खेलते पैर फिसलने से तालाब में डूबी मासूम, वीडियो फुटेज आई सामने - uttar pradesh news today
09:10 April 28
सहारनपुर में पैर फिसलने से तालाब में डूबी मासूम
कस्बा अंबेहटा पीर के मोहल्ला कोटला निवासी हाजी इरफान की 4 साल की बेटी उमैरा बुधवार शाम 4 बजे से लापता थी. पांच घंटे तक तलाश करने पर भी जब बच्ची नहीं मिली तो मौहल्ले के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये. इस दौरान पता चला कि बच्ची मौहल्ले के ही तालाब में फिसल कर गिर गई है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची तालाब किनारे दीवार पर चल रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई.
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 11 हजार 'अवैध' लाउडस्पीकर हटाए गए
पहले तो मौहल्ले के कुछ युवाओं ने काफी मशक्कत के बाद तालाब मे तलाश किया. लेकिन, बच्ची का कुछ पता नहीं चला. बच्ची के तालाब में गिरने की खबर लगते ही बसपा नेता हमजा मसूद व चेयरपर्सन प्रतिनिधि चौधरी इनाम शाकिर भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की मदद से गोताखोरों व फायर सर्विस वालो को बुलाया गया, लेकिन रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. बच्ची के नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप