उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: लापता लड़की के पिता ने दिया बयान, स्वामी चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज - स्वामी चिन्मयानंद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एलएलएम की छात्रा के लापता हो जाने के मामले में स्वामी चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

स्वामी चिन्मयानंद.

By

Published : Aug 28, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: एलएलएम छात्रा के हॉस्टल से लापता होने के बाद स्कूल प्रबंधक और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपरहण और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उसे विकास भवन में बुलाकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए दबाव डाला था. वहीं पीड़िता के पिता के न मानने पर शोषण की बात को हटाकर अपहरण और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

लड़की का वीडियो वायरल-
22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के पास व्हाट्सएप पर 5 करोड़ की फिरौती का मैसेज आया था. इसके बाद 24 तारीख को सोशल मीडिया पर एलएलएम छात्रा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और धमकी देने की बात कही थी. लड़की ने अनहोनी की भी आशंका जताई थी. 24 तारीख को लड़की लापता हो गई.

पिता की तहरीर पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर देर रात स्कूल प्रबंधक और पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि डीएम और एसपी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि स्वामी स्वामी चिन्मयानंद बड़ा रसूखवाला है उसी के डर से मुकदमे में फेरबदल किया गया है. बता दें पुलिस अधीक्षक ने 3 दिन तक पीड़ित परिवार को दौड़ाने के बाद मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details