उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मंत्री सुरेश खन्ना ने त्रिमूर्ति कवि तिराहे और वाटर स्टेशन का किया लोकार्पण

यूपी के शाहजहांपुर जिले में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने त्रिमूर्ति कवि तिराहा और वाटर स्टेशन का लोकार्पण किया. इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि बड़े शहरों की सारी सुविधाएं शाहजहांपुर जिले में भी मिलेंगी.

कैबिनेट मिनिस्टर ने किया त्रिमूर्ति कभी चौराहा और वाटर स्टेशन का लोकार्पण
कैबिनेट मिनिस्टर ने किया त्रिमूर्ति कभी चौराहा और वाटर स्टेशन का लोकार्पण

By

Published : Oct 2, 2020, 10:15 PM IST

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर में त्रिमूर्ति कवि तिराहा और वाटर स्टेशन का लोकर्पण किया. इस मौके पर कैबिनेट मिनिस्टर ने जिले वासियों से अनवरत विकास का वादा भी किया. मंत्री ने कहा कि बड़े शहरों की सारी सुविधाएं जल्द ही जिले में भी मिलेंगी.

दरअसल, शाहजहांपुर के दिवंगत मशहूर कवियों के नाम पर यहां टाउन हॉल ओवर ब्रिज के पास तिराहे को त्रिमूर्ति कवि तिराहा बनाया गया है, जिसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने किया. कैबिनेट मिनिस्टर ने कवियों के नाम से बनाये गए तिराहे का लोकार्पण करते हुए कहा कि जनपद के मशहूर दिवंगत कवि दादा राजबहादुर विकल, दामोदर स्वरूप विद्रोही व अग्निवेश शुक्ल, जिनका स्वतंत्रता के बाद जनपद के साहित्यिक के इतिहास में अतुलनीय योगदान रहा है. टाउनहाल के पास तिराहे का कायाकल्प करते हुए कवियों की प्रतिमाओं के साथ उनकी जीवन व साहित्य परिचय को दर्शाते हुए शिलापट भी लगवाए गए हैं.

नगर में वाटर स्टेशन का उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सेल्फ सस्टेनेबल वाटर प्यूरिफिकेशन स्टेशन अपने आप में अलग ही चीज है. उन्होंने कहा जो पानी बडी बड़ी कंपनियां 20 रुपये लीटर में जनता को उपलब्ध करा रही, उससे कही अधिक गुणवत्ता युक्त दो लीटर पानी यह स्टेशन 5 रुपये से भी कम में उपलब्ध कराएगा. इस मौके पर जिले के सांसद अरुण सागर, जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी गण भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details