उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः किसानों ने की सरकार के खरीद नीति में बदलाव की मांग - agriculture

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया. उनकी मांग है कि खरीद के वक्त अस्थाई मंडी बनाकर कमीशन एजेंट के जरिए सरकारी खरीद की जाए.

किसान विचार गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Jul 19, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के किसानों ने गोष्ठी के दौरान सरकार से धान और गेहूं की खरीद नीति में बदलाव करने की मांग की है. किसानों की मांग है कि मंडी कराना में उनको सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. वहीं सरकार की खरीद नीति से उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है.

किसान विचार गोष्ठी का आयोजन.

किसान विचार गोष्ठी के मुख्य बिंदु-

  • क्षेत्रीय किसान संगठन ने एक किसान विचार गोष्ठी का आयोजन किया.
  • किसानों ने सरकार की खरीद नीति में व्याप्त खामियां को सुधारने की मांग की.
  • उनका कहना है कि किसान से 1 एकड़ पर 16 कुंतल धान की खरीद की जाती है.
  • वहीं मौजूदा वक्त में 1 एकड़ पर 25 से 30 कुंटल अनाज पैदा हो रहा है .
  • किसानों ने सरकार से मांग की है कि स्थाई मंडी बनाकर कमीशन एजेंट के जरिए अनाज की खरीद करें.
  • साथ ही भुगतान के लिए आरटीजीएस व्यवस्था खत्म करके अकाउंट चेक के जरिए उनकी फसल का भुगतान किया जाए.

हमारी मांग है कि दूसरे राज्यों की तरह किसानों को अपनी फसल बेचने का अधिकार दिया जाए, जिससे हम सभी को अपनी फसल का वाजिब दाम मिल सके.
-अशोक सिंह, किसान

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details