शाहजहांपुर:जिले के थाना निगोही क्षेत्र के पतराजपुर के निवासी प्रेमपाल की बेटी रेखा कल रात को अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए उसकी तलाश की, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला. सोमवार सुबह गुस्साए परिजनों ने स्टेट हाईवे पर लगभग 2 घंटे तक जाम लगा हंगामा शुरु कर दिया. सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इंकार कर दिया. बाद में पुलिस अधीक्षक के मौके पर पहुंचने और ठोस आश्वासन के बाद ही जाम को खुलवाया जा सका.
शाहजहांपुर: लड़की के लापता होने पर मचा बवाल, परिजनों ने जाम लगाकर किया हंगामा - थाना निगोही क्षेत्र के पतराजपुर इलाके की खबर
यूपी के शाहजहांपुर में एक लड़की के लापता होने पर बवाल मच गया. परिजनों ने लड़की के अपहरण का आरोप लगाकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया. लगभग 2 घंटे तक चले हंगामे और जाम के बाद कार्रवाई के ठोस आश्वासन पर जाम को खुलवाया जा सका. परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
लड़की के लापता होने पर मचा बवाल
लड़की घर के किसी काम से बाहर गयी थी फिर लौट कर नहीं आई हमने खोज बीन शुरु की , लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. फिर दूसरी जगह खोजने पर उसकी चप्पल मिली. पुलिस वालों ने ज्यादा खोजबीन करने से मना कर दिया और बोला कि कानून अपने हाथ में लोगे दो बंद कर देंगे .इसी के विरोध में हमलोग ये जाम लगाये हैं.
- प्रेमपाल, परिजन
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST