उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 'रोजगार मेले' में उमड़ी बेरोजगार युवाओं की भीड़ - शाहजहांपुर पहुंचे सुरेश कुमार खन्ना

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हजारों युवाओं को रोजगार देने के लिए बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में 30 कंपनियों ने हजारों युवाओं का इंटरव्यू लिया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिए.

etv bharat
रोजगार देने के लिए कंपनियों ने लिया युवाओं का इंटरव्यू

By

Published : Feb 8, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में युवाओं को रोजगार देने के लिए शनिवार को एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने बेरोजगार युवक और युवतियों को सर्टिफिकेट बांटे. कार्यक्रम में 30 अलग-अलग कंपनियों ने लगभग 10,000 छात्रों का इंटरव्यू लिया और नियुक्ति दी.

रोजगार देने के लिए कंपनियों ने लिया युवाओं का इंटरव्यू.

30 कंपनियों ने लिया युवाओं का इंटरव्यू
शनिवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में 30 कंपनियों ने लगभग 10,000 बेरोजगार युवक और युवतियों का इंटरव्यू लिया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि युवाओं को रोजगार देने की सरकार ने अभी महज शुरुआत की है. बेरोजगारी दूर करने के लिए यूपी सरकार वचनबद्ध है. युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

अभ्यर्थियों ने किया शुक्रिया
इस मौके पर सुरेश कुमार खन्ना ने सेवायोजन अधिकारी को इस वृहद मेले का आयोजन कराने की बधाई दी और कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार रोजगार मुहैया कराएगी. वहीं रोजगार पाने के बाद अभ्यर्थी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: सुनील बंसल ने सीएए के समर्थन में निकाली जन जागरूकता रैली

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details