उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म, न्याय के लिए धरने पर बैठा परिवार - seramau south police station

यूपी के शाहजहांपुर जिले में मूक-बधिर महिला के साथ उसके गांव के ही एक दबंग ने दुष्कर्म किया. पत्नी को बचाने गए पति को भी दबंग ने जमकर पीट दिया. इस मामले में पुलिस ने पहले सिर्फ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था. कार्रवाई न होने पर पीड़िता अपने परिवार के साथ डीएम ऑफिस में धरने पर बैठ गई.

एसपी सिटी संजय कुमार.
एसपी सिटी संजय कुमार.

By

Published : Oct 20, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 7:08 PM IST

शाहजहांपुर :यूपी के शाहजहांपुर जिले में मूकबधिर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. कार्रवाई न होने पर पीड़िता अपनी सास और पति के साथ डीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गई है. मूक-बधिर महिला के पति का आरोप है कि शिकायत करने पर थाना सेरामऊ दक्षिण की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पहले मूक बधिर पीड़िता के बयान के लिए विशेषज्ञ को बुलाया गया है. बयान के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

'तमंचे के बल पर पीड़िता के पति को दबंग ने पीटा'

जिले के थाना सेरामऊ दक्षिण में रहने वाली मूकबधिर महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी जब शौच के लिए जा रही थी तो गांव के ही दबंग मुंशी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पति का आरोप है कि जब वो अपनी पत्नी को बचाने गया तो दबंग ने तमंचे के बल पर उसके साथ मारपीट की. मूक बधिर महिला के पति का आरोप है कि थाना सेरामऊ दक्षिण की पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि पुलिस को दुष्कर्म का मामला दर्ज करना था.

न्याय के लिए डीएम ऑफिस में धरने पर बैठी पीड़िता

डीएम ऑफिस में मूक-बधिर महिला अपनी सास और पति के साथ धरने पर बैठ गई. मूक-बधिर महिला के पति ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को धरने से उठाकर महिला कल्याण अधिकारी के पास भेजा है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. एक ओर पुलिस 'मिशन शक्ति' मुहिम चला रही है, ताकि महिलाओं और बेटियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, जबकि दूसरी तरफ मूकबधिर महिला से दुष्कर्म मामले में लीपापोती कर रही है.

विशेषज्ञ से दर्ज करवाया जाएगा बयान

इस मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि पहले इस मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा लिखा गया था, लेकिन आज पीड़िता के पति ने दुष्कर्म होने की शिकायत दी है. पीड़िता मूक-बधिर है इसलिए विशेषज्ञ के जरिए महिला का 164 में बयान दर्ज कराकर और तथ्यों के आधार पर उचित विवेचना होगी. इसके बाद जो दोषी होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details