शाहजहांपुर: जिले में भैंसी नदी को साफ करने के लिए जन सहयोग के माध्यम से डीएम ने एक अनोखी पहल शुरू की है. डीएम ने स्थानीय लोगों से नदी के सफाई के लिए अपना सहयोग देने की अपील की. नदी को साफ करने के लिए जिलाधिकारी सहित कई बड़े अधिकारियों ने हाथों में फावड़ा उठाया. डीएम ने बताया कि इस पहल से भविष्य में जल संचय हो सकेगा.
शाहजहांपुर डीएम की अनूठी पहल, नदी को पुनर्जीवित करने के लिए उठाया फावड़ा - शाहजहांपुर ताजा समाचार
यूपी के शाहजहांपुर में भैंसी नदी को साफ करने के लिए जनसहयोग के माध्यम से डीएम ने एक अनोखी पहल की. जिलाधिकारी समेत जिले के कई बड़े अधिकारी नदी को साफ करने के लिए स्वयं आगे आए. डीएम ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की.
भैंसी नदी संरक्षण के लिए अभियान.
नदी के लिए चलाया गया अभियान
- भैंसी नदी विलुप्त होने के कगार पर है.
- सोमवार को जिलाधिकारी अफसरों के साथ बंडा ब्लॉक के राम देवरी गांव पहुंचे.
- डीएम ने भैंसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक अभियान की शुरूआत की.
- लोकभारती निर्माण संस्था के जन सहयोग से नदी को साफ करने के लिए एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की गई.
- डीएम इंद्र विक्रम सिंह सहित कई बड़े अधिकारियों ने नदी को साफ करने के लिए हाथों में फावड़ा उठाया.
- यह पहला मौका है, जब जिले के किसी डीएम और बड़े अफसर नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कोई अग्रिम पहल कर रहे हैं.
- डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भैंसी नदी की पूरी सफाई होने तक उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
भैंसी नदी जिले का एक बड़ा इलाका कवर करती है, जिसकी सफाई बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर नदी की सफाई हो जाती है तो भैंसी नदी से कई बरसाती नालों को जोड़ा जाएगा, ताकि बंद हो चुकी भैंसी नदी एक बार फिर से अविरल तरीके से बह सके.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST