उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस

शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरु हो गई हैं. इसे लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ETV BHARAT
गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

By

Published : Jan 12, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अहम बैठक की है. इस बार शहर के सभी तिराहे और चौरहों पर बैंड-बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिये हैं.

गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि गणतंत्र दिवस को एक बड़े त्योहार के रुप में मनाएं. प्रशासन ने भी गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नहर कटने से खेतों में घुसा पानी, फसलें बर्बाद

26 जनवरी को लेकर 4 दिन की कार्य योजना तैयार की गई है. इसमें गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को हथोड़ा चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी और इसका नामांकरण सुभाष चौराहा के नाम पर रखा जाएगा. 24, 25 और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details