शाहजहांपुर:जमीन विवाद के कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग और मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इन सभी लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार कर लिया गया है.
शाहजहांपुर: विवादित जमीन को लेकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग, 14 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जमीन के एक बड़े हिस्से पर दो पक्षों में कब्जे को लेकर विवाद हुआ. विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेकर सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
विवादित जमीन पर को लेकर फायरिंग.
विवादित जमीन को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग
- घटना थाना कलान क्षेत्र के शहजादे नगला और खमरिया गांव के पास की है.
- क्षेत्र में बड़ी विवादित जमीन पर एक पक्ष का प्रधान अजयवीर अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर लेकर कब्जा करने के लिए पहुंचा.
- विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और खेत पर कब्जा करने का विरोध करने लगे.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: घरेलु झगड़े का शिकार बना 3 महीने का मासूम, मौत
- विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.
- सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों को मौके से ही गिरफ्तार किया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST