शाहजहांपुरः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) ने दौरे के दूसरे दिन मलिन बस्ती(slum),बेसिक शिक्षा महकमे के स्कूलों के निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले में विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने कहा कि शाहजहांपुर को विकास का मॉडल बनाकर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों के लिए नंबर वन बनाना है.
दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे पहले मंगलवार देर शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद बुधवार सुबह एक मलिन बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों से सरकार द्वारा दी जाने सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बेसिक शिक्षा परिषद के एक सरकारी स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया.