शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में साइबर जालसाजों ने कैबिनेट मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी से 20 हजार रुपये की डिमांड करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद फेसबुक यूजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जालसाज की तलाश शुरू कर दी.
जालसाजों ने शाहजहांपुर जनपद के निवासी वित्त एवं शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर राहुल मिश्रा नाम के युवक के फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेजकर 20 हजार रुपये की डिमांड की. राहुल ने बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नाम की आईडी से एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि इमरजेंसी में उन्हें 20 हजार रुपये की जरूरत है. गुगल या पेटीएम से पैसे ऑनलाइन भेज दें.